बाल गंगाधर तिलक
बाल गंगाधर तिलक पूरा नाम लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जन्म 23 जुलाई , 1856 जन्म भूमि रत्नागिरि , महाराष्ट्र मृत्यु 1 अगस्त , 1920 मृत्यु स्थान बंबई (वर्तमान मुंबई ), महाराष्ट् अभिभावक श्री गंगाधर रामचंद्र तिलक नागरिकता भारतीय पार्टी कांग्रेस शिक्षा स्नातक, वक़ालत विद्यालय डेक्कन कॉलेज, बंबई विश्वविद्यालय भाषा हिन्दी , संस्कृत , मराठी , अंग्रेज़ी जेल यात्रा राजद्रोह का मुक़दमे में कारावास पुरस्कार-उपाधि 'लोकमान्य' विशेष योगदान इंडियन होमरूल लीग की स्थापना, डेक्कन एजुकेशन सोसाइटी का गठन प्रसिद्ध वाक्य "स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा।" बाल गंगाधर तिलक Bal Gangadhar Tilak , जन्म- 23 जुलाई , 1856, रत्नागिरी , महाराष्ट्र ; मृत्यु- 1 अगस्त , 1920 , मुंबई ) विद्वान, गणितज्ञ, दार्शनिक और उग्र राष्ट्रवादी व्यक्ति थे, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता की नींव रखने में सहायता की। उन्होंने ' इंडियन होमरूल लीग ' की स्थापना सन् 1914 ई. में की और इसके अध्यक्ष रहे तथा सन् 1916 में मुहम्मद अली जिन्ना के साथ लखनऊ समझौता किया,