राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट कर्तव्य में कोताही करता है तो संतों के आदेश पर लड़ाई होगी: VHP

राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट कर्तव्य में कोताही करता है तो संतों के आदेश पर लड़ाई होगी: VHP

अयोध्या में विवादित स्थल के मालिकाना हक के मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से ठीक पहले विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्‍यक्ष आलोक कुमार ने Zee News डिजिटल के ओपीनियन एडिटर पीयूष बबेले से खास बातचीत में राम मंदिर मुद्दे, अमेरिका द्वारा विहिप को धार्मिक आतंकवादी संगठन घोषित करने और विहिप से प्रवीण तोगड़िया की विवादित विदाई पर विस्तार से चर्चा की. पेश हैं खास अंश:

सवाल: अयोध्या में विवादित स्थल के मालिकाना हक के मुकदमे की सुनवाई जल्द शुरू होगी, इसे आप किस रूप में देखते हैं?

जवाब: हम उम्मीद कर रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले को तेजी से सुनेगा. इतिहास का दुर्भाग्य है कि यह मामला अदालतों में इतने साल चल गया. अगर सुप्रीम कोर्ट जल्दी सुनवाई करेगा तो अच्छा होगा. हमारे वकीलों का कहना है कि विश्व हिंदू परिषद का केस यानी रामलला का केस बहुत मजबूत है. हम लोग विजयी होंगे, ऐसा वह हमें विश्वास दिलाते हैं. अगर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय जल्दी आता है तो बाकी सब कानूनी बाधाएं पार करके इस साल के अंत तक मंदिर का निर्माण शुरू किया जा सकता है.

🚩जय जय श्री राम🚩

#आर्यवर्त

Comments

Popular posts from this blog

मुगलो का हिन्दू महिलाओं पर अमानुषी अत्याचार!!!

शुकर दन्त वशीकरण सिद्धि प्रयोग

अय्यासी मुहम्मद का सच....