चंदन रखता है हर तरह से ख्याल, जानिए कैशे करे इस्तमाल!!

चंदन रखता है हर तरह से ख्याल, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

चंदन का उपयोग
❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣

चन्दन एक पवित्र, उपयोगी एवं सुंगधित लकड़ी है। जीवन के लगभग सभी संस्कारों में इसका उपयोग होता है। चन्दन का वृक्ष जब 17-18 वर्ष पुराना हो जता हैं, तब इसके स्तम्भ का केन्द्रीय भाग सुगंधित होता है। इस भाग को ह्रदय काष्ठ भी कहते है। यही भाग पूजन आदि कार्यो में उपयोग किया जाता है।

चन्दन दो प्रकार का होता है। लाल एवं सफेद। इसकी प्रकृति ठण्डी होती है। चन्दन काफी सुगन्धित होता है, इसलिए इसके आस-पास सर्प लिपटे रहते है।समस्या निदान के लिए चन्दन का प्रयोग: चन्दन के वृक्ष की जड़ पर पुष्य नक्षत्र से पूर्व एक दिन थोड़े से पीले चावल चढ़ाये, जल चढ़ायें एवं धूप जलायें फिर हाथ जोड़ कर आमन्त्रित करें। दूसरे दिन प्रातःकाल बिना किसी औजार की सहायता से उसकी थोड़ी-सी जड़ घर ले आयें। इस जड़ को घर के मुख्य द्वार पर लटकाने से घर में किसी प्रकार की नकारात्मक उर्जा का वास नहीं होता हैं एवं परिवार की प्रगति में आने वाली बाधायें दूर हो जाती है।अगर आपको कहीं से अचानक धन लाभ होने की सम्भावना नजर आ रही है किन्तु धन मिल नहीं पा रहा है। किसी न किसी प्रकार बाधा आ जाती है तो गोपी चन्दन की नौं डलियाॅ लेकर केले के वृक्ष पर पीले धागे से टांग देनी चाहिए। ऐसा करने से आ रही बाधायें दूर हो जाती है और धन की प्राप्ति होती है।यदि आपको विरोधी या शत्रु परेशान कर रहें है तो भोज पत्र के ऊपर शत्रु का नाम लिखकर शहद में डुबो देने से शत्रु परेशान करना बन्द कर देते है।अगर आप चाहते है कि आपके व्यापार में निरन्तर प्रगति बनी रही है तो मंगलवार के दिन 11 पीपल के पत्ते लेकर लाल चन्दन से प्रत्येक पत्ते पर राम-राम लिखें व हनुमान मन्दिर में चढ़ा दें। शुद्धता व नियमितता से करें व गुप्त रखें।बहुत सारे लोग इस बात को लेकर काफी चिन्तित रहते है कि कमाते बहुत लेकिन धन की बचत नहीं हो पाती है। मंगलवार को लाल चन्दन, लाल गुलाब के फूल व रोली लाल कपड़े में बाॅधकर तिजोरी में धन रखने के स्थान पर रखें। यही उपाय दोबारा 6 माह बाद फिर से करें। ऐसा करने से आपके घर में धन की बचत होने लगेगी।काकड़ा, सिंगी, वच, कूठ और चन्दन को कूटकर अपने शरीर और वस्त्रों पर धूप देने से देखने वाला व्यक्ति आप पर मोहित हो जायेगा।यदि आपको अत्यधिक तनाव के कारण सिर में पीड़ा बनी रहती है तो चन्दन की लकड़ी को घिसकर मस्तक पर लगायें। इस उपाय से सिर दर्द और आपका तनाव भी दूर हो जायेगा।यदि आपका कोई प्रिय आपसे नाराज है तो उसके लिए आप लाल चन्दन घिसकर दाहिने की तर्जनी उॅगली से उसका नाम पीपल के पत्ते पर लिखें और इस प्रकार उसके नाम में जितने अक्षर हो उतनी पीपल के पत्तों की गोलियाॅ बनाकर नाराज व्यक्ति के घर में डाल दें। ऐसा करने से कार्य सिद्धि होगी।

#आर्यवर्त

Comments

Popular posts from this blog

मुगलो का हिन्दू महिलाओं पर अमानुषी अत्याचार!!!

शुकर दन्त वशीकरण सिद्धि प्रयोग

अय्यासी मुहम्मद का सच....