श्री हनुमानजी की 12 नमो की प्रभावशाली विलक्षण स्तुति
श्री हनुमान जी की 12 नामों की प्रभावशाली विलक्षण स्तुति
श्री रामानुज
श्री हनुमान जी की स्तुति जिसमें उनके बारह नामों का उल्लेख मिलता है। इन नामों के जप से भक्तों को सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है।
यदि हो सके तो श्री हनुमान स्तुति जोर-जोर से करनी चाहिए, ऐसा करने से वातावरण में अमंगलकारी तत्वों का नाश होता है।
दोहा :
उर प्रतीति दृढ़, सरन ह्वै, पाठ करै धरि ध्यान।
बाधा सब हर, करैं सब काम सफल हनुमान॥
स्तुति : -
हनुमान अंजनी सूत् र्वायु पुत्रो महाबलः।
रामेष्टः फाल्गुनसखा पिङ्गाक्षोऽमित विक्रमः॥
उदधिक्रमणश्चैव सीता शोकविनाशनः।
लक्ष्मणप्राणदाता च दशग्रीवस्य दर्पहा॥
एवं द्वादश नामानि कपीन्द्रस्य महात्मनः।
सायंकाले प्रबोधे च यात्राकाले च यः पठेत्॥
तस्य सर्वभयं नास्ति रणे च विजयी भवेत्।
#अघोर #अवधूत #हनुमान #आर्यवर्त
Comments
Post a Comment