आतंकवादियों का महिमण्डन

आक्रमणकारियों और आतंकवाद का महिमंडन एवं कला की स्वतंत्रता के नाम पर ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ पर अब रोक लगनी चाहिए। अलाउद्दीन खिलजी जैसे बर्बर शासक का महिमामंडन किसी के लिए कमाई और प्रसिद्धि का जरिया हो लेकिन इस तानाशाह और हिन्दू विरोधी व्यक्ति के बारे में कुछ तथ्य मैं आपके सामने रखना चाहता हूँ।

- अलाउद्दीन खिलजी ने 3 लाख मुस्लिमों का संहार किया था।
- जब अलाउद्दीन खिलजी द्वारा रानी पद्मावती और राजपूत स्त्रियों के चरित्र पर आक्रमण करने का प्रयास किया गया तो वीरांगनाओं ने समर्पण करने की अपेक्षा अग्नि में अपना जौहर कर दिया।
- अलाउद्दीन खिलजी ने इस्लाम की स्थापना के लिए कई हजार हिंदुओं के खून की नदियाँ बहाई।
- देश की लगभग 20 हजार हिन्दू महिलाओं का अपहरण करके उनके आभूषणों को लूटने के साथ उनको गुलाम बनाया और शोषण किया।
- दासियों, बच्चों (लड़के एवं लड़कियों) को बंदी बनाकर रखा गया और और सैनिकों से उनका यौन शोषण कराया गया।
- अलाउद्दीन खिलजी समलैंगिक था, जिसके मालिक नायब नामक एक आदमी से गलत सम्बन्ध थे।
- खिलजी एवं उसकी सेना ने सोमनाथ सहित अनेक मंदिरों को तोड़ा, मूर्तियों को खंडित किया और ऐतिहासिक इमारतों, संग्रहालयों को नष्ट किया।
- अपने सलाहकार से हिंदुओं पर शासन करने की राय लेने पर काजी ने कहा कि यदि उसकी सेना के सैनिक थूकते हैं तो उसके लिए हिंदुओं को अपना मुंह खोलना चाहिए।
- खिलजी का कहना था कि हिन्दू कीचड के बने हैं और उन्होंने, मुजाहिदीनों की गुलामी के लिए ही जन्म लिया है। यदि हम चांदी मांगते हैं तो हिंदुओं को हमें सोना देना चाहिए, थूकते हैं तो उन्हें अपना मुंह खोलना चाहिए। मोहम्मद का आदेश है कि जो इस्लाम कबूल नहीं करता उसे जेल में डालो, मारो और नष्ट कर दो।
- 20 हजार हिन्दू महिलाओं और 30 हजार बच्चों को यौन अपराधी बनाने के बाद जब वह चित्तौरगढ़ की ओर गया तो 16 हजार राजपूत महिलाओं ने गुलाम बनने की जगह स्वयं को आग को समर्पित कर दिया।

जिन हिंदुओं ने अपने सम्मान और रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है क्या केवल एक फिल्म या कुछ पैसों के लिए हम यह अपमान सह लेंगे ? राजपूत इतिहास से छेड़छाड़ कतई बर्दाश्त नहीं होगी। संवैधानिक कार्यवाही के साथ आवश्यकता पड़ने पर आन्दोलनों का भी सहारा लिया जाएगा। यह मामला केवल राजपूत समाज का नहीं सभी समुदायों का है क्योंकि महारानी पद्मिनी महिलाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत और भारतीय इतिहास में वीरता का प्रतीक हैं।

- धन्नजय सिंह खींवसर

Terrorism must not be glorified in the name of artistic freedom. How dare one make a barbaric ruler like Allauddin Khilji into a romantic person, how dare someone play with sentiments of hindus just for fame and money. Let me state some facts before you.

- Khilji killed 3 lakh muslims in the most barbaric way possible.
- When Khilji and his army emerged as a danger to the pride and honor of Rani Padmavati and other Rajput Ladies, they decided to sacrifice themselves by jumping into a burning fire rather than falling prey to these devils.
- In order to establish an Islamic Empire, Khilji killed hindus at will.
- Khilji kidnapped close to 20000 women from India for their jewelry and molested and tortured them.
- Women who accompanied the queen, children were kept as prisoners and were sexually exploited.
- Khilji was gay and had relations with another man called Malik Nayab
- Khilji and his army ransacked many temples like the one in Somnath, broke holy statues and many historical sites.
- He dreamt that the hindus must obey him to the extent that if his sainiks spit, the hindus must open their mouth!
- Khilji used to say that Hindus are made of mud and are born to serve Mujahideen. He also openly proclaimed that Mohammed had ordered that people who don't accept Islam must be killed and destroyed.

How can we the descendants of those Hindus who gave their lives for the respect and protection of their people accept this movie which has been made for such shallow objectives? Any alteration with Rajput History will not be tolerated. If there is anything objectionable, all legal help must be taken to stop this movie and make thousand of voices heard. This is an issue that concerns not just the rajputs but all communities as Rani Padmavati stood for all women!

राष्ट्र हित सर्वोपरि....
जय #आर्यवर्त

Comments

Popular posts from this blog

बाबा बालकनाथ जी का सिद्ध स्त्रोत

मुगलो का हिन्दू महिलाओं पर अमानुषी अत्याचार!!!

शुकर दन्त वशीकरण सिद्धि प्रयोग