रामानुजचार्य
राम-राम श्री वैष्णव समप्रदाय के श्रीराम भक्ति शाखा के आदि प्रवर्तक श्री रामानुजाचार्य जी महाराज की जयंती पर आप सभी सनातनी भक्तजनो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना .... रामानुजाचार्य नाम : रामानुजाचार्य । जन्म :लक्ष्मण १०१७ ईसवी सन्। श्रीपेरम्बदूर, तमिल नाडु, भारत। मृत्यु :११३७ ईसवी सन्। श्रीरंगम, तमिल नाडु, भारत। गुरु/शिक्षक : यमुनाचार्य दर्शन विशिष्टाद्वैत। खिताब/सम्मान : श्रीवैष्णवतत्त्वशास्त्र के आचार्य साहित्यिक कार्य वेदान्तसंग्रहम्, श्रीभाष्यम्, गीताभाष्यम्, वेदान्तदीपम्, वेदान्तसारम्, शरणागतिगद्यम्, श्रीरंगगद्यम्, श्रीवैकुण्ठगद्यम्, नित्यग्रन्थम्। रामानुजाचार्य (अंग्रेजी: Ramanuja जन्म: १०१७ - मृत्यु: ११३७) विशिष्टाद्वैत वेदान्त के प्रवर्तक थे। वह ऐसे वैष्णव सन्त थे जिनका भक्ति परम्परा पर बहुत गहरा प्रभाव रहा। वैष्णव आचार