तुलसी मंत्र एवंम तुलसी स्त्रोत्र तुलसी को हिंदू धर्म में देवी के रूप में पूजा जाता है। पुराणों के अनुसार जिस घर के आंगन में तुलसी होती है वहां कभी अकाल मृत्यु या शोक नहीं होता है। माना जाता है कि तुलसी के प्रतिदिन दर्शन और पूजन करने से पाप नष्ट हो जाते हैं तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है। भगवान विष्णु जी की पूजा में तुलसी का सर्वाधिक प्रयोग होता है। तुलसी जी की पूजा में निम्न मंत्रों का प्रयोग कर जातक अधिक फल पा सकते हैं: तुलसी पूजा के मंत्र (Tulsi Puja Mantra) तुलसी जी को जल चढ़ाते समय इस मंत्र का जाप करना चाहिए- महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते।। Tulsi ko jal chadhate samaye is mantra ka jaap krna chahiye- Mahaprasada janani, sarva saubhagyavardhini Aadhi vyadhi hara nityam, tulasi tvam namostute ************************************************************** इस मंत्र द्वारा तुलसी जी का ध्यान करना चाहिए - देवी त्वं निर्मिता पूर्वमर्चितासि मुनीश्वरैः नमो नमस्ते तुलसी पापं हर हरिप्रिये।। Is mantra dvara tulsi ji ka dhayan kr...